डॉ. ऋचा यादव

सहायक प्रोफ़ेसर

डॉ. ऋचा यादव मदुरै कामराज विश्वविद्यालय (दूरस्थ शिक्षा निदेशालय) से विज्ञापन एवं जनसम्पर्क में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने ईएमपीआई बिजनेस स्कूल, नई दिल्ली से विज्ञापन, संचार और प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा किया। उनकी पीएच-डी "भारतीय लोकतंत्र में राजनीतिक विज्ञापन और संचार" विषय पर है। यह शोध उन्होंने राजस्थान में 15वें लोकसभा चुनाव के दौरान जारी राजनीतिक विज्ञापनों के विशेष संदर्भ में निष्पादित किया। उन्होंने इग्नू, नई दिल्ली से सामुदायिक रेडियो पर सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है।

शिक्षण में डॉ. यादव का एक दशक से अधिक का अनुभव है। वे कार्यशालाओं, संगोष्ठियों और फ़ैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हैं। उन्होंने अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में शोध-पत्र प्रस्तुत किए हैं। कई शोध-पत्र प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित भी हुए हैं। हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय से पहले डॉ. यादव आइआइएस विश्वविद्यालय, जयपुर के विज्ञापन और ब्रांड प्रबंधन विभाग में सहायक प्रोफ़ेसर थीं।

वे विज्ञापन, जनसंपर्क, एकीकृत विपणन संचार, विकास संचार और रेडियो पत्रकारिता में विशेष रुचि रखती हैं ।

दायित्व

(i) डीन, पत्रकारिता संकाय

(ii) विभागाध्यक्ष, मीडिया संगठन और जनसम्पर्क विभाग

(iii) समन्वयक, राजीव गाँधी विद्यार्थी सेवा केंद्र

(iv) संयोजक, आंतरिक परीक्षा

about image