डॉ. रतन सिंह शेखावत मीडिया अकादमिक क्षेत्र में पिछले एक दशक से कार्यरत हैं और पत्रकारिता और जनसंपर्क पढ़ाते हैं। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से अपनी पीएचडी की डिग्री जनसंपर्क और डिजिटल मीडिया विषय में प्राप्त की है। डॉ. शेखावत गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार, हरियाणा से जनसंचार में स्नातकोत्तर हैं। वह भारतीय जनसंचार संस्थान (आइआइएमसी), नई दिल्ली से पत्रकारिता में प्रशिक्षित हैं।
अकादमिक जगत में आने से पहले डॉ. शेखावत लगभग एक दशक तक पत्रकारिता में सक्रिय रहे। उन्होंने दैनिक भास्कर, अमर उजाला और राष्ट्रीय सहारा में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। आर्थिक पत्रकारिता में उनकी विशेष रुचि है और इस विषय पर उनके कई लेख समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुके हैं। वह राजस्थान सरकार में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। शोध में उनकी रुचि का क्षेत्र डिजिटल क्रांति और जनसंपर्क तथा पत्रकारिता पर उसका प्रभाव है। वह अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों और कार्यशालाओं में हिस्सा ले चुके हैं। उनके कई शोध पत्र राष्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
(i) समन्वयक - शैक्षणिक एवं प्रशासनिक, शैक्षणिक परिसर, एचजेयू, जयपुर
(ii) कार्यकारी अध्यक्ष - मीडिया अध्ययन विभाग
(iii) कार्यकारी अधिष्ठाता - छात्र कल्याण
(iv) समन्वयक - ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल
(v) मीडिया प्रभारी - HJU
(vi) सदस्य - IQAC
(vii) अध्यक्ष - विद्यार्थी शिकायत निवारण समिति (SGRC)
(viii) समन्वयक - एल्यूमिनि सेल
(ix) नोडल अधिकारी - स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट