मुख्य पटल स्नातक पाठ्यक्रम

स्नातक पाठ्यक्रम

यह पाठ्यक्रम तीन वर्ष की अवधि का होगा। इसमें विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की ज़रूरी जानकारी मुहैया कराने के साथ जनसंचार और मास मीडिया के विभिन्न आयामों का शिक्षण और प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस अध्ययन योजना में परंपरागत प्रिंट मीडिया के साथ रेडियो-टीवी, फ़ोटोग्राफ़ी, वैब/ऑनलाइन मीडिया, सोशल मीडिया, मीडिया प्रबंधन, विज्ञापन व लोक-संपर्क आदि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। समाचार, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचार पाठ्यक्रम में बुनियादी रूप से शरीक किए गए हैं।

इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थी रिपोर्टिंग, लेखन कौशल और संपादन सीखेंगे। भाषा, विशेषकर शब्दों और कैमरे आदि की विजुअल अभिव्यक्ति, के शिक्षण पर अलग से ध्यान दिया जाएगा। मीडिया उद्योग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को कैमरा, माइक, कम्प्यूटर आदि उपकरणों की तकनीक और संपादन, प्रस्तुतीकरण आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. विश्वविद्यालय इसके लिये आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा ।

अंतर-विषयी होने के कारण विद्यार्थियों को भारत और विश्व के इतिहास, समाज, देश और विदेश की राजनीति, विचारधाराएं, विकास, अर्थव्यवस्था, संविधान, क़ानून, अंतरराष्ट्रीय संबंध, विज्ञान, पर्यावरण, संस्कृति, सामाजिक समरसता, मानवाधिकार, लैंगिक अध्ययन, भाषा और तकनीक आदि का परिचयात्मक ज्ञान उपलब्ध कराना भी हमारे पाठ्यक्रम का ध्येय है ।

यह पाठ्यक्रम पत्रकारिता और जनसंचार के विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ठोस भूमिका और पृष्ठभूमि तैयार करेगा। व्यावहारिक पत्रकारिता, मीडिया की नवीन पेशेवर संभावनाओं, उच्च अकादमिक अध्ययन तथा शोध में भविष्य नियोजित करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह आधारभूत पाठ्यक्रम योजना सीधे मददगार होगी।

स्तर: स्नातक

अवधि: तीन वर्ष, छः सैमेस्टर

क्रेडिट: 120

सीट संख्या: 120

शैक्षणिक अर्हता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकंडरी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण