मुख्य पटल वीडियो एडिटिंग में सर्टिफिकेट

वीडियो एडिटिंग में सर्टिफिकेट

यह कार्यक्रम एक रोजगारपरक पाठ्यक्रम है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को वीडियो एडिटिंग के बुनियादी सिद्धांतों से अवगत कराना और नॉनलीनियर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के टूल और तकनीकों की जानकारी देना है। इस कार्यक्रम में नए सीखनेवालों को वीडियो एडिटिंग कला की नई रचनात्मक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे कि वे इस क्षेत्र मे अपना कॅरियर बना सकें। कार्यक्रम विद्यार्थियों को वीडियो एडिटिंग की अद्यतन जानकारी देगा साथ ही इंटरएक्टिव अनुप्रयोगों के साथ वीडियो एडिटिंग में बुनियादी कौशल विकसित करने का अवसर देगा। । इस पाठ्यक्रम में एडिटिंग के सभी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी, जैसे: लीनियर एडिटिंग, नॉन-लीनियर एडिटिंग, प्रोफेशनल एडिटिंग, कैमरा बेसिक्स, कंपोजिटिंग, ग्राफिक्स, लाइटिंग और स्पेशल इफेक्ट्स आदि। कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी वीडियो एडिटर के रूप मे दूरदर्शन, प्राइवेट न्यूज चैनल, पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो, प्रॉडक्शन हाउस, म्यूजिक प्रॉडक्शन, विज्ञापन एजेन्सी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, डॉक्यूमेंट्री निर्माण और विज्ञापन आदि के क्षेत्र मे अपना कॅरियर बना सकते हैं। इसके अलावा फ्रीलासिंग करके भी इस क्षेत्र मे अपना कॅरियर बनाया जा सकता है।

(यह स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम है। इसके शुल्क में छूट का प्रावधान नहीं है।)

स्तर: सर्टिफिकेट

अवधि: छह माह

क्रेडिट: 20

सीट संख्या: 20(स्व वित्तपोषित)

शैक्षणिक अर्हता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकंडरी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण