मुख्य पटल पीजी डिप्लोमा इन डैस्कटॉप पब्लिशिंग

पीजी डिप्लोमा इन डैस्कटॉप पब्लिशिंग

मीडिया में कंप्‍यूटर के हर तरफ़ जगह बनाने के बाद डेस्‍कटॉप पब्लिशिंग (डीटीपी) और छपाई का महत्त्व तेजी से बढ़ा है। पत्र-पत्रिकाओं, किताबों, विभिन्न प्रयोजनों के कार्ड, स्‍टेशनरी, कैटलॉग, पैम्‍फलेट, विज्ञापनों आदि में डीटीपी का उपयोग अब आम हो चुका है। डीटीपी से संबंधित गतिविधियों में डाटा इमेजिंग, बुकबाइंडिंग, प्‍लेटमेकिंग आदि अनेक कौशल शामिल हैं। विभिन्‍न संगठनों को अपने प्रकाशनों और ज़रूरी सामग्री की छपाई खुद करने में समय और धन की बचत होती है। पेशेवर शिक्षा के साथ यह पाठ्यक्रम इस क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावनाओं के अवसर संभव बनाता है। विद्यार्थियों को कंप्‍यूटर व डीटीपी सॉफ़्टवेयर की आवश्यक जानकारी और जॉब ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। पाठ्यक्रम में डि‍जाइनिंग के सिद्धान्‍तों, टाइपोग्राफी, लेआउट और प्रोडक्‍शन तकनीक पर विशेष जोर दिया गया है।

(यह स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम है। इसके शुल्क में छूट का प्रावधान नहीं है।)

स्तर: पीजी डिप्‍लोमा

अवधि: 1 वर्ष

क्रेडिट:

सीट संख्या: 30(स्व वित्तपोषित)

शैक्षणिक अर्हता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि